ITBP CONSTABLE MODEL PEPER
TOTAL QUESTION :50
TOTAL TIME : 1HOURS
General Awareness
1.भारत और पकिस्तान के बीच की सीमा रेखा को ______ कहा जाता है।
मैकमोहन रेखा
सर क्रीकी
रेडक्लिफ रेखा
मैगिनोट रेखा
2.मोती मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है ?
हुमायूँ का मकबरा
लाल किला परिसर
कुतुबमीनार
महाबोधि मंदिर परिसर
3.निम्न में से कौन-सा मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है ?
थैलेमस
पोंस
सेरेब्रम
पसलियाँ
4.कलिंग का युद्ध वर्ष _______ में लड़ा गया था ?
161 ई.पू.
461 ई.पू.
361 ई.पू.
261 ई.पू.
5.पेरिस की राजधानी है।
लंदन
कनाडा
नॉर्वे
फ़्रांस
6.किस मुग़ल सम्राट ने अपने पिता को कैद किया और अपने भाई को मार डाला था ?
बाबर
औरंगजेब
हुमायूँ
शाह अलाम II
7.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
मंत्रिमण्डल राष्ट्रपति उत्तरदायी होता है ?
उपराष्ट्रपति का चुनाव छः वर्ष की अवधि के लिए होता है
उपराष्ट्रपति के पद पर चुनाव के लिए व्यक्ति का राज्यसभा का सदस्य होना जरुरी है
उपराष्ट्रपति के चुनाव का निर्वाचक मण्डल से भिन्न होता है
8.कमरे में रखे एक चालू रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिए गए। निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठण्डा हो जाएगा।
कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा।
कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा।
कमरा रेफ्रिजरेटर के अन्दर से भी अधिक ताप तक ठण्डा हो जाएगा।
9.निम्नलिखित किस संविधान संशोधन के द्वारा दल-बदल पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ?
51वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1984
52वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1984
53वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1984
50वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1984
10.पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों को चुनिए। ***
1. नर्मदा
2. ताप्ती
3. सोन
4. साबरमती
1, 2, और 3
1, 3, और 4
1, 2, और 4
2, 3, और 4
11.यूरिया का रसायनिक सूत्र है –
(NH4)2CO
(NH2)CO
(NH2)2CO
(NH4)2CO2
12.राज्य निदेशक जनरल और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन 20 से 22 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया गया ?
गुजरात
महाराष्ट्र
पंजाब
दिल्ली
13.अडानी समूह द्वारा संचालित भारत में पहली मानव रहित यान निर्माण फैक्ट्री कहां स्थापित की गई है?
हैदराबाद
मैसूर
कोच्चि
सूरत
14.शुक्र सूर्य से कौन से स्थान पर है ?
आठवाँ
दूसरा
छठा
चौथा
15.गराड़ी _______ को लोक नृत्य है ?
राजस्थान
मिजोरम
म्यांमार
पुंडुचेरी
English Language & Comprehension
16.Direction : Read the following passage carefully and answer the question given below it.
Language is often used for one of the following three purpose, namely – to inform, to convince and to persuade. The first, requiring talent to telling what we know , is a matter of little difficulty. The second demands reasoning. The third, besides reasoning, demands all the aid that we can obtain from the use of figures of speech or figures of rhetoric, which mean the power of persuasion.
Q. Rhetoric is the –
art of reasoning
Use of figure of speech
Power of persuasion
Mean of communication information
17.Direction : Read the following passage carefully and answer the question given below it.
Language is often used for one of the following three purpose, namely – to inform, to convince and to persuade. The first, requiring talent to telling what we know , is a matter of little difficulty. The second demands reasoning. The third, besides reasoning, demands all the aid that we can obtain from the use of figures of speech or figures of rhetoric, which mean the power of persuasion.
Q. The art of persuasion requires the use of
Information and talent feels
Reasoning and information
Reasoning and figure of speech
Figure of speech
18.Direction : Read the following passage carefully and answer the question given below it.
Language is often used for one of the following three purpose, namely – to inform, to convince and to persuade. The first, requiring talent to telling what we know , is a matter of little difficulty. The second demands reasoning. The third, besides reasoning, demands all the aid that we can obtain from the use of figures of speech or figures of rhetoric, which mean the power of persuasion.
Q. The above passage is
Informative
Rhetorical
Convincing
Persuasive
19.Direction: choose the one which can be substituted for the given words/sentence.
The study of the origin and history of words.
Linguistics
Anthology
Verbose
Etymology
20.Direction : choose the correct alternatives to make the sentence meaningful.
The more electricity you use, ………
Will be higher your bill
Your bill will be higher
will your bill be higher
The higher your bill will be
21.Direction : choose the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase of bold part.
It is evident from the minister statement that heads will roll in the secretariat.
Heads will be cut off
People will die
Transfers will take place
Dismissals will occur
22.“To get rid” of mean-
To be free from
Being slightly better
On daily earning
Rejected
23.Direction : Find out which part of a sentence has an error. If there is no error, your answer id (d)
Although the police officer sympathized with the poor (a)/he refused to (b)/ take an action against the rich man.(c) no error (d)
a)
d)
c)
b)
24.Change the Narration–
I said to him, “where is your book ?”
I told him that where his book is
I asked him where my book was
I asked him where his book was
I told him that where his book was
25.Change the voice –
He will finish the work in a fortnight.
The work will be finished by him in a fortnight
In the fortnight the work will be finished
The work will have been finished by him in a fortnight
None of these
Reasoning
26.दिए गए प्रश्न में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?
262
631
622
624
27.किसी कूट भाषा में PLATE को 32876 लिखा जाता है। तथा BLEND को 52694 लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में DENTED को किस तरह लिखा जाएगा ?
295329
469764
538635
869768
28.निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें।
(a) Temple
(b) Trained
(c) Training
(d) Troupe
(e) Tented
aebcd
adecb
aedcb
aebdc
29.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से किन गणितीय संक्रियाओं का प्रयोग करने से दिया गया समीकरण सही हो जायेगा।
69 ? 3 ? 2 ? 9 ? 3
÷, -, > तथा ×
×, +, < तथा ×
÷, -, = तथा ×
÷, +, < तथा ×
30.निर्देश : निम्न प्रश्न में एक कथन और उसके बाद (I) और (II) दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको कथन में दिए गए प्रत्येक तथ्य को सत्य मनना है। दोनों कथनों पर एक साथ विचार करें और निर्धारित करें कि इनमें से कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। भले ही सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। अपने उत्तर दें :
कथन :
भारतीय मतदाताओं का अधिकांश भाग अशिक्षित है।
निष्कर्ष :
I. अधिकांश अशिक्षित ही चुनाव में अनियमियता का कारण है।
II. मतदाता सुयोग्य एवं स्वच्छ नेता चुनने में असमर्थ है।
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
31.निम्नलिखित चार में कोई तीन किसी विशेष नियम के अनुसार एक सामान है, जो एक समूह का निर्माण करते हैं। ऐसा कौन-सा विकल्प है जो समूह से सम्बंधित नहीं है ?
KNIGHTLY : HIKTHGIPC
OUTHOUSE : LRUOHTWI
GASWORKS : DXROWSNV
MARTYRED : JXRYTRIH
32.दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा ?
_ n m m n _ m m n n _ m n n m
n m m n
n m n m
n n m m
m n n m
33.यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘×’, ‘×’ का अर्थ ‘-’ तथा ‘-’ का अर्थ ‘+’ है, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है ?
18 ÷ 6 – 7 + 5 × 2 = 20
18 × 6 + 7 ÷ 5 – 2 = 16
18 ÷ 6 × 7 + 5 – 2 = 22
18 + 6 ÷ 7 × 5 – 2 = 18
34.निर्देश : उत्तर आकृतियो में से वह चित्र चुनिए जो प्रश्न चित्रों की शश्रृंखला को आगे बढ़ाता हो ?
a)
b)
c)
d)
35.निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में एक प्रश्न आकृति के सन्दर्भ में चार उत्तर आकृतियाँ (1), (2), (3), और (4) हैं। दी गई प्रश्न आकृति को मोड़ने पर जो घन या घनाभ बनेगा, उसे चुनिए।
प्रश्न आकृति :
उत्तर आकृतियाँ :
1)
2)
3)
4)
36.यदि 1 जनवरी 2011 को परिवार था, तो 1 जनवरी 2013 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
बृहस्पतिवार
सोमवार
मंगलवार
बुधवार
37.निर्देश : कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
A)
B)
C)
D)
38.निर्देश ; नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
(A)
(B)
(C)
(D)
39.निर्देश : प्रश्न आकृति में एक डिजाइन दिया गया है। दिए गए उत्तर-चित्रों में से उस चित्र को चुनिए जैसा इस चित्र कागज़ की दूसरी ओर से दिखाई देता है ?
(A)
(C)
(B)
(D)
40.A,B,C,D,E,F और G एक वृत्ताकार घेरे में बैठकर ताश खेल रहे हैं। F, G के दाईं ओर दूसरा है। B, F का पडोसी है लेकिन C का पडोसी नहीं है E जो कि C का पडोसी है G के दाईं ओर चौथे स्थान पर है तथा D, E और A के बीच में है, तो बताइए कि G के ठीक बाईं ओर कौन है ?
B
E
C
A
Mathematics
41.2xy(3x + 4y – 5z) और 5yz(2x-3y) का योग क्या होगा ?
6x²y – 8xy² + 15y²z
6x²y – 8xy² + 15y²z + 20xyz
6x²y + 8xy² – 15y²z – 20xyz
6x²y + 8xy² – 15y²z
42.एक दूकानदार 1,260 रु० प्रति कि.ग्रा. की दर से काजू बेचता है और 8% हानि वहन करता है। अब उसने 1,386 प्रति कि.ग्रा. से बेचने का फैसला किया है तो इसका क्या परिणाम होगा ?
1.2% लाभ
2.4% हानि
1.2% हानि
2.4% लाभ
43.तीन पाइप A, B, C एक खाली टंकी को क्रमशः 30 मिनट, 20 मिनट एवं 10 मिनट में भर सकते हैं। जब टंकी खाली है, तो तीनों पाइपों को खोल दिया जाता है। A, B एवं C रसायनिक मिश्रण ‘Q’, ‘R’, ‘S’ क्रमशः निकलते हैं। तीन मिनट के पश्चात् टंकी में तरल में घोल ‘S’ का अनुपात क्या होगा ?
7/11
6/11
8/11
5/11
44.3200 रु० का 10% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने समय में चक्रवृद्धि ब्याज 672 रु० हो जाएगी ?
2½ वर्ष
2 वर्ष
3½ वर्ष
1½ वर्ष
45.यदि b, a तथा c का मध्यानुपाती हो, तो (a-b)³ : (b-c)³ के बराबर होगा :
a³ : c³
a³ : b³
a² : c²
b² : c²
46.6 पुरुष और 8 महिलाएँ 10 दिन में किसी कार्य को समाप्त कर सकते हैं। एक महिला एक दिन में एक पुरुष द्वारा किए गए कार्य से आधा कार्य करती है। 10 महिलाएँ वह कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा ?
20
25
22
28
47.यदि किसी कक्षा में कुछ छात्रों की औसत आयु 40 वर्ष हो तथा कक्षा में 32 वर्ष औसत आयु वाले 12 छात्र और आते हैं, जिससे औसत आयु 4 वर्ष घटती है, तो पहले छात्रों की संख्या थी ?
12
20
18
14
48.
उपरोक्त आकृति में, दिया हुआ है ㄥD = 90°, AB = 16 सेमी, BC = 12 सेमी, तो CD का मान है
⅜ सेमी
2¼ सेमी
1½ सेमी
3⅙ सेमी
49.300 मी लम्बी एक ट्रेन किसी माइल-स्टोन को 30 सेकण्ड में तथा विपरीत दिशा में सामान लम्बाई की एक अन्य ट्रेन को 15 सेकण्ड में पार कर जाती है। दूसरी गाडी की चाल होगी ?
24 मी/से
45 मी/से
36 मी/से
30 मी/से
50.निर्देश : नीचे दिए गए पाई चार्ट पर आधारित प्रश्न के उत्तर दें।
सात अलग-अलग संस्थान में कला अवमा वाणिज्य पढ़ रहे छात्रों का विवरण
विविध संस्थान – A, B, C, D, E, F एवं G
कला पढ़ रहे छात्रों की कुल संख्या = 3800
वाणिज्य पढ़ रहे छात्रों की कुल संख्या = 4200
कला पढ़ रहे छात्रों की कुल संख्या = 3800
वाणिज्य पढ़ रहे छात्रों की कुल संख्या = 4200
संस्थान E से कला एवं वाणिज्य पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या के बीच क्रमशः अनुपात है ?
27 : 14
19 : 16
19 : 28
19 : 27